Tuesday, October 14, 2025
ऊपर वाले से ना मांगो कुछ
Wednesday, October 8, 2025
2 min
बस दो मिनट चाहिए हुज़ूर आपके,
यह कह के ही वो मेरी ज़िंदगी में आई थी।
और बहुत साथ दिया उसने,
सर्द रातो मे,
दुर्गम रास्तो में,
पहाड़ो की सर्द हवा के सनाटे में,
समुन्दर की लहरों की आवाज़ के साथ ,
और उन पालो में जब और कोई नहीं था।
मिलते थे हम कभी चाय के साथ, कभी कोल्ड ड्रिंक या निम्बू पानी के साथ ,
मेरे दोस्तों को उसने अपना दोस्त बनाया।
पर फिर एक नया नशा मुझे लग गया,
और मैंने उससे मुँह मोड़ लिया।
ये अचानक न था,
उसने पुकारा था,
उसने अपने को बदला था,
अंदर से, बहार से।
और मैं भी रुका तो था ,
पर वापस आ न सका,
मेरा रास्ता बदल चूका था,
मैं दूर जा चूका था।
पर आज जब किसी ने मुझे से कहा,
की दो मिनट है तुम्हारे पास,
Show your best।
तो याद आएगी उसकी,
कैसे बस गरम पानी मांगती थी,
और दो मिनट में तैयार हो जाती थी,
ताकि मैं अपने को cook समझ सकू।
कैसे रातो को भूखा सोने से बचाया था,
कैसे रातो को पढने में मदद करी थी ।
कैसे वो आटा Maggi बन के भी आयी थी,
कैसे वो छोटे सूखे मटर और गाजर भी लायी थी।
पर मैं रुक न सका।
Tuesday, June 3, 2025
भगवान कैसें बनें (How To become a God)
न था कुछ तो ख़ुदा था,
कुछ ना होता तो खुदा होता।
डुबोया मुझको होने ने,
न मैं होता तो क्या होता।
- ग़ालिब।
शायर कहते हैं किं हमारा जो ' में हैं। जो ' Ego' हैं I
वो हीं हमारा बंधन और downfall का कारण हैं।
हम अपने बारे में अच्छा बुरा जो भी सोचते हैं।
जैसे ही तो विचार आता हैं , हम अपने लिए एक दिवार बना लेते हैं।
कुछदे ना होता तो खुदा होता।
अगर हम अपने मैं को हटा लें,
तो हम भी ईश्वर के समान, ईश्वर का ही स्वरूप हैं।
जैसे एक महान कलाकार ' Nawazuddin Siddique' ने एक मशहूर चलचित्र में कहा हैं कि,
कभी कभी लगता हैं कि अपुन हीं भगवाऩ हैं।
एक पंक्ति में कहे तो-
अगर आप भगवान बनना चाहते हैं तो अपना' मैं , अपना' Ego' खत्म करें।