Friday, October 27, 2023

अशार

किससे बात करू, और किससे मोहब्बत करू।
बात करते हुए महसूस नहीं होता, और मोहब्बत में अल्फाज नही निकलते।
बात न करो तो बेचैनी होती है,
मोहब्बत के बिना सुकून नहीं मिलता।
बात ना करू तो लगता है दूर जा रहा हु,
बिना अल्फाज के तुम्हे गले लगा के न टेहरू,
तो लगता नही की पास आ रहा हु।

No comments: